देवघर (DEOGHAR) - भारतीय एथलेटिक्स संघ की बैठक चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी. दो दिन की यह बैठक 28-29 मई को होगा. बैठक में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व झारखंड एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष सह देवघर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष आशीष झा करेंगे. उक्त बैठक में भारत के सभी राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. बैठक में भाग लेने से पहले आशीष झा ने बताया कि वो 26 मई को चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे. आशीष झा द्वारा झारखंड एथलेटिक्स की गतिविधि और योजना के बारे में पूरा प्रस्तुति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि संघ की बैठक में भाग लेना ये उनके लिए गर्व का विषय है और वहाँ बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा. वहीं देवघर जिला एथलेटिक्स संघ के तरफ से उन्हें शुभकामनाएं भी दी गई.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments