टीएनपी डेस्क (TNP DESK): भारत के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को शुरू हुए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 में अपना स्थान बरकरार रखा.

केवल श्रीलंका और बांग्लादेश के WTC क्रम में शामिल

बल्लेबाजों की सूची में, मार्नस लाबुस्चगने ने अपना पोल स्थान बनाए रखा, जबकि भारत के कप्तान रोहित और उनके पूर्ववर्ती कोहली 8वें और 10वें स्थान पर स्थिर रहे. इसके अलावा, बांग्लादेश के लिटन दास और श्रीलंका के अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने ड्रॉ के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में मूल्यवान लाभ कमाया. इसी तरह, गेंदबाजी में पैट कमिंस (901 अंक) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रविचंद्रन अश्विन पर 51 अंकों की बढ़त बना ली है. भारत के रवींद्र जडेजा भी ऑलराउंडरों की तालिका में शीर्ष पर बने हुए हैं. केवल श्रीलंका और बांग्लादेश के डब्ल्यूटीसी श्रृंखला में शामिल होने के कारण, यह अनिवार्य था कि दोनों देशों के खिलाड़ियों ने अंक अर्जित किए.

बांग्लादेश का स्कोर कुल 465

विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन बांग्लादेश की एकमात्र पारी में 88 रनों के बाद 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि प्लेयर ऑफ द मैच मैथ्यूज की पहली पारी में 199 रन की पारी ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लाबुस्चगने की अगुवाई वाली सूची में बल्लेबाजों में पांच स्थान ऊपर उठाकर 21वें स्थान पर पहुंचा दिया. मुशफिकुर रहीम और तमीम इकबाल बांग्लादेश के अन्य बल्लेबाज हैं जिन्होंने नवीनतम साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट में शतक बनाने के बाद बांग्लादेश को कुल 465 तक पहुंचाया. 105 अंक के साथ मुशफिकुर चौथे स्थान के फायदे से 25वें स्थान पर हैं जबकि तमीम छठे स्थान के फायदे से 133 रन की पारी के बाद 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

 

रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क