टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल अब अपने अंजाम से बस एक कदम दूर हैं. फाइनल में गुजरात टाइटन्स के साथ किस टीम का मुकाबला होगा, इसका फैसला आज दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में तय होगा. आज दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा. दोनों ही टीमे फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी जी जान लगाने को तैयार हैं. पहले क्वालिफायर में जहां राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटन्स के हाथों हार मिली थी तो वहीं आरसीबी ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को हरा कर क्वालिफायर 2 अपनी में जगह बनाई है.
कौन मारेगा बाजी?
दोनों टीमों की बात करें तो आरसीबी की ओर से एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ जिस तरह से रजत पाटीदार ने शानदार शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई है उससे आरसीबी के बल्लेबाजों का हौंसला जरूर बुलंद होगा. इसके साथ ही आरसीबी अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहेगी. वहीं राजस्थान की टीम भी पिछली हार को भुलाकर इस मैच को जीतने पर ध्यान देगी. राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत जोस बटलर हैं जो इस सीजन कमाल के फॉर्म में हैं. वहीं संजू सैमसन भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी खेलने के लिए आतुर होंगे. अब देखना होंगा कि कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाती है. मैच आज शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा.
Recent Comments