भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल के अंतीचक थाना अंतर्गत मुंडन कार्यक्रम में आए दो युवक और एक नाबालिग की गंगा में डूबने से  मौत हो गई. काफी खोजबीन के बाद तीनों का शव बरामद कर लिया गया है. घटना की पुष्टि कहलगांव सीओ रामावतार यादव ने किया है. मृतक में रोहित कुमार उम्र 22 साल, राहुल कुमार उम्र 20 साल, दोनों के पिता विष्णु देव राय है. तीसरे मृतक जो कि नाबालिग है उसका नाम शिवम कुमार उम्र 14 साल, पिता संतोष राय है. यह तीनों पीरपैंती के टोपरा दियारा के रहने वाले थें. यह लोग बटेश्वर मुंडन कार्यक्रम में आए हुए थें.