टीएनपी डेस्क(TNP DESK): UEFA चैंपियंस लीग के फाइनल में स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने इंग्लिश क्लब लिवरपुल को 1-0 से हराकर इतिहास रच दिया है. इस जीत के साथ ही रियल मैड्रिडंने 14 वीं बार चैंपियंस लीग का खिताब जीत लिया है. इस मैच का एकमात्र गोल विनिसियस जूनियर ने मैच के 59वें मिनट पर दागा.

मैच की बात करें तो यह मैच काफी रोमांचक रहा. शुरू से ही दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी रहने की लगातार कोशिश करती रही. मगर, दोनों टीम गोल करने में नाकाम रही. पहले हाफ में लिवरपुल हावी रही, मगर, दूसरे हाफ में रियल मैड्रिड हावी हो गई और मैच के आखिरी में एक गोल दागकर मैच को जीत लिया.  

1981 के बाद रियल मैड्रिड अब तक नहीं हारा एक भी फाइनल

बता दें कि 1981 से अब तक रियल मैड्रिड ने चैंपियंस लीग का एक भी फाइनल नहीं हारा है. इस स्पेनिश क्लब ने आखिरी बार 1981 में फाइनल हारा था. तब लिवरपुल ने ही 1-0 से हराया था. इस हार के बाद से अब तक रियल मैड्रिड ने 8 बार खिताब को जीता है.