टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल अब अपने अंजाम पर पहुंच चुका है. आज रात आईपीएल के इस सीजन का चैंपियन मिल जाएगा. आईपीएल के फाइनल में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला होगा. राजस्थान जहां आईपीएल के पहले सीजन की विनर रह चुकी है तो वहीं गुजरात की टीम का यह पहला फाइनल है.

दोनों टीमों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम की प्लेऑफ़ थोड़ी मुश्किल थी. पहले क्वालिफायर में जहां गुजरात ने ही राजस्थान को हराया था, जिसके बाद राजस्थान ने दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में आरसीबी को हरा कर फाइनल में जगह बनाई. राजस्थान की ओर से जोस बटलर शानदार फॉर्म में हैं.  बटलर इस आईपीएल में अब तक चार शतक लगा चुके हैं और वो ऑरेंज कैप के सबसे बड़े दावेदार हैं. आरसीबी के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी के कारण ही राजस्थान फाइनल में पहुंच सकी है. उनसे आज के फाइनल मुकाबले में भी इसी तरह की पारी की उम्मीद राजस्थान के फैंस कर रहे होंगे.

अंत तक टेबल टॉपर रही गुजरात टाइटन्स

वहीं गुजरात की बात करें तो पहला सीजन खेल रहे इस टीम ने इस आईपीएल में सबसे ज्यादा फैंस को प्रभावित किया है. शुरू से लेकर अंत तक यह टीम टेबल टॉपर रही. क्वालिफायर में गुजरात ने राजस्थान को हराकर ही फाइनल में जगह बनाई है. गुजरात की ओर से डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल सभी जरूरत पर टीम के लिए योगदान दे रहे हैं और टीम को जीत दिला रहे हैं. ऐसे में फाइनल मुकाबले को बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद है. यह मुकाबला आज रात 8 बजे से शुरू होगा.