टीएनपी डेस्क(TNP DESK): विमेंस टी-20 चैलेंज के फाइनल में सुपरनोवाज ने वेलॉसिटी को 4 रन से हराकर तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. डिएंड्रा डॉटिन ने 62 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 रन की आक्रामक पारी खेली. वहीं सुपरनोवाज की अलाना किंग ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं वेलॉसिटी की ओर से लौरा वुलवार्डट ने शानदार पारी खेली.
टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम सुपरनोवाज
बता दें कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज अब तक के चार सीजन में सबसे सफल टीम है. जिसने कुल 3 बार ट्रॉफी अपने नाम किया है. वहीं स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली ट्रेलब्लेजर्स ने एक बार ट्रॉफी जीती है.
Recent Comments