अहमदाबाद- आई पी एल 2022 का खिताब गुजरात टाइटंस की टीम ने जीता है. उसने राजस्थान रॉयल्स को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया है.

गुजरात ने कर दिया कमाल 

टॉस जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स में पहले बल्लेबाजी करते हुए 130/9 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने 19वें ओवर में लक्ष्य को हासिल करते हुए फाइनल मैच जीत लिया. गुजरात टाइटंस की टीम ने 133/3 रन बनाए. गुजरात में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया. यह आईपीएल का 15 वां खिताब है. हार्दिक पांड्या ने 34 रन बनाए.