आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय मीनी तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता सिंदरी कांड्रा निवासी खुशी कुमारी की जीत पर रविवार को कांग्रेस के वरीय नेता सह झारखंड डीजल पेट्रोल एसो सिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह खुसी के घर हेड कांड्रा गांव पहुंच कर गोल्ड मेडल विजेता खुशी कुमारी को बुके,अंग वस्त्र मिठाई खिलाकर सम्मानित किया साथ ही उनके कौच को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
खुशी ने प्रदेश का नाम किया रोशन
वरीय कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने इस दौराकर कहा कि खुशी कुमारी ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर आपने गांव कांड्रा सिंदरी,धनबाद समेत पूरे झारखंड का नाम रोशन की हैं। हम लोगों की ढेर सारी शुभकामनाएं है किए आगे बढ़े और देश के लिए मेडल जीत कर लाएं एवं इसके खेलने कूदने मैं जो भी समस्या आएगी उसमे मदत करने का आश्वासन दिया।
आर्गेनिक सॉस की ब्रांड एम्बेसडर बनेगी खुशी
साथ ही उन्होंने घोषणा किया कीआर्गेनिक टामाटर शौश की एक कंपनी हैं जो आर्गेनिक टामाटर कैचप अगले महिना लंच करने जा रही है उसमे ब्रांड एंबेसडर खुशी कुमारी को बनाया जाएगा। ताकि भविष्य में आगे खेलने में किसी प्रकार की आर्थिक कमी महसूस नहीं हो और इनकी प्रतिभा में निखार आने का भी काम हम लोग करेंगे, जहां तक जरूरत पड़ेगी आर्थिक मदद भी करेंगे जैसे तीर धनुष और अन्य प्रकार के भी मदद कांग्रेस परिवार के द्वारा किया जाएगा कोई जरूरी नहीं है कि सरकार ही मदद करें हम लोग जैसे सक्षम लोग भी इनकी मदद करे तो हमारे झारखंड के गांव की बेटी अंतरराष्ट्रीय मेडेल लाने की छमता रखती हैं प्रतिभा की कमी नहीं है बस इसे निखारने की जरूरत है।मोके पर जिला कांग्रेस के नरेंद्र शर्मा ,वरीय उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह यादव,वरीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह योगी ,सचिव दिलीप मिश्रा, विदेशी सिंह, रामजी भगत,गोपालधारी,अरविंद कुमार सैनी,राजू पांडे,मनोज घोष, सुखदेव हंसदा,ओम शंकर दुबे,जय किशन तिवारी, आदि उपस्थित थे।
Recent Comments