टीएनपी डेस्क (TNP DESK): 29 मई को कोयलांचल धनबाद में आयोजित 2nd  झारखंड स्टेट एरोबिकजिम्नास्टिक चैंपियनशिप  में देवघर के खिलाड़ियों ने पहली बार में ही उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला को गोल्ड सहित 5 पदक दिलाया.

बेहतर निखार के लिए रांची में कर रहे प्रैक्टिस

देवघर में जिम्नास्टिक का कोई संसाधन नहीं होने के बाबजूद खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. आयोजित प्रतियोगिता में झारखंड के सभी जिलों से 110 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. देवघर में विषम परिस्थिति में जहाँ कोई व्यवस्था नहीं है, जिम्नास्टिक के लिए कोच विपप्लव विश्वास ने 8 साल से भी ज्यादा प्रैक्टिस अपने खिलाड़ियों को करवाया जिसका फल भी मिला. मैडल जीतने वाले खिलाड़ी देवघर में संसाधनों की कमी के कारण और बेहतर निखार के लिए फिलहाल नामकुम रांची में रह कर प्रैक्टिस कर रहे है. जिला खेल प्राधिकरण के सचिव द्वारा खिलाड़ियों को मुफ्त रहने की व्यवस्था करवाई है.

खिलाड़ियों के जसबे का फल “मेडल”

धनबाद में आयोजित प्रतियोगिता में सब जूनियर ( 11 -14 वर्ष) में संजय महतो ने गोल्ड प्राप्त किया. वही सीनियर में सूरज केशरी ने गोल्ड प्राप्त किया. प्रतियोगिता के सीनियर त्रियो इवेंट में (तीन खिलाड़ियों का टीम) संजय, सूरज और करण की तिकड़ी ने जिला को सिल्वर मेडल दिलाया. वहीं पी टायर्ड इवेंट में सूरज, संजय और करण द्वारा एक और सिल्वर मैडल प्राप्त किया गया. साथ ही एरो डांस में भी सूरज ने गोल्ड मैडल प्राप्त कर जिला को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया. कुल मिलाकर पहली ही बारी में खिलाड़ियों के अथक प्रयास ने देवघर को 3 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल दिलाया. खास बात ये रही कि सूरज ने अकेले 2 गोल्ड और 2 सिल्वर प्राप्त किया.

देवघर में जिम्नास्टिक की सुविधा की मांग

वही प्राधिकरण सचिव आशीष झा ने कहा कि देवघर में अब हर खेल आगे बढ़ रहा है और यहाँ एक से बढ़कर एक खिलाड़ी रत्न है. जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में उम्मीद है आने वाले समय मे जिम्नास्टिक के क्षेत्र जिला के खिलाड़ी ओलिंपिक अवश्य खेलेंगे और राज्य का नाम विश्व के मानचित्र पर स्थापित करेंगे. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नेशनल के लिए अगस्त में चेन्नई जाएंगे. वही कोच विपप्लव विश्वास ने कहा कि इन बच्चो में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा है बस हमें देवघर में जिम्नास्टिक की सुविधा मिले तो और भी बच्चें आएंगे और हम बेहतर निखार पाएंगे. जिला खेल प्राधिकरण के सदस्य और जिला ओलंपिक संघ ने बधाई दी और उज्ववल भविष्य की कामना की.

 

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर