टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले पांच जून को दिल्ली पहुंचेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका दो जून को दिल्ली पहुंचेगी. सीरीज का पहला मैच नौ जून से शुरू होगा.
बता दें कि इस सीरीज के लिए दर्शकों की उपस्थिति पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा और साथ ही खिलाड़ियों के लिए कोई बायो-बबल भी नहीं होगा. हालांकि खिलाड़ियों का नियमित रूप से COVID-19 के लिए टेस्ट किया जाएगा. इस बात की जानकारी डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने दी. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम पांच जून को यहां जुटेगी जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम दो जून को दिल्ली में उतरेगी.
केएल राहुल के कंधों पर होगी टीम की जिम्मेदारी
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर दो महीने के लंबे आईपीएल के बाद एक बहुत जरूरी ब्रेक के बीच में हैं. केएल राहुल नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. रोहित शर्मा को विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह सहित अन्य खिलाड़ियों के साथ इस सीरीज से आराम दिया गया है.
Recent Comments