टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत के स्टार क्रिकेटर दीपक चाहर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कल यानि कि 1 जून को उनकी शादी है. जानकारी के मुताबिक चाहर की शादी उनकी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से आगरा में होने वाली है.
जया और दीपक काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले साल आईपीएल के दौरान ही मैच के बाद चाहर ने स्टेडियम में सभी के सामने जया को प्रपोज किया था, उस दौरान धोनी समेत चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी भी मौजूद थे. बता दें कि आईपीएल 2022 में चोट के कारण दीपक चाहर एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.
Recent Comments