टीएनपी डेस्क(TNP DESK): स्पेनिश स्टार टेनिस प्लेयर राफेल नडाल फ्रेंच ओपन 2022 के सेमाइफाइनल में पहुंच गये हैं. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपने चीर प्रतिद्वंदी नोवाक जोकोविच को 6-2, 4-6, 6-2, 7-6 से शिकस्त दी. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच 4 घंटे और 12 मिनट तक चला. अब सेमाइफाइनल में पांचवी वरीयता प्राप्त नडाल का मुकाबला तीसरी सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा. ज्वेरेव ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन के कार्लोस एलकारेज को मात दी है.
जोकोविच के खिलाफ नडाल की 29वीं जीत
बता दें कि वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के बीच इस मैच से पहले कुल 58 मुकाबले हुए थे. इसमें 30 मैचों में जोकोविच ने तो 28 में नडाल को जीत मिली थी. इस जीत के साथ ही नडाल ने जोकोविच के खिलाफ अपनी 29वीं जीत दर्ज की. पिछले साल फ्रेंच ओपन में जोकोविच ने नडाल को हराया था, उस हार का बदल इस जीत के साथ नडाल ने ले लिया है.
Recent Comments