जमशेदपुर(JAMSHEPUR): सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के दूवारा तीसरे चैम्बर प्रीमियर लीग किक्रेट टूर्नामेंट के आज अंतिम दिन लीग मैचों के सर्वश्रेष्ट 2 टीमें इंडस्ट्री -11 और टैक्स एंड फायनेंस -11 के बीच फाइनल मैच 8:30 बजे शुरू हुआ. बता दें कि पहले लीग के बीच 2 मैचें प्रेसिडेंट -11 वर्सेज पी.आर.डब्ल्यू -11 और सेक्रेटरी -11 वर्सेज टेड एंड कॉमस -11 के बीच आज संध्या 4:बजे खेला गया था.
किक्रेट टूनार्मेंट में 2 टीमें के बीच फाइनल मैच
आज चैम्बर ऑफ किक्रेट लीग टूर्नामेंट के समापन समारोह में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (सेफ्टी, हेल्थ एंड ससटेनेब्लिटी ) संजीव पॉल और तरुण डागा, प्रबंध निदेशक मुख्य अतिथि जुस्को के उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया, और चैम्बर के दूवारा इसके आयोजन और खेलों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनायें और बधाई दी. अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उनका स्वागत किया. और पदाधिकारियों और सदस्यों को भी धन्यवाद किया, बता दें कि जिन्होंने यह आयोजन सफल बनाने में सहयोग दिया.
गोल्डन बुल्स की टीम रही विजेता
टाटा स्टील प्रबंधन, खेल विभाग और अंपायर और स्कोर उपलब्ध कराने के लिए झारखंड किक्रेट एसोशिएशन ने को भी धन्यवाद प्रेषित किया. चैम्बर के दूवारा बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों के बीच 2 टीमें गोल्डन बुल्स और ईगल आईस के बीच भी किक्रेट मैच आज सुबह 6: बजे से ही आयोजित किया गया. जिसमे गोल्डन बुल्स की टीमें विजेता रही. बता दें कि चैम्बर प्रीमियर लीग के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब और फाइनल में मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.
रिपोर्ट - रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments