टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को क्वीन्स प्लेटिनम जुबली ऑनर्स लिस्ट में शामिल किया गया है. इसके साथ ही उन्हें क्रिकेट में उनकी सेवाओं के लिए ‘ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ (ओबीई) से सम्मानित किया गया है.
इस सम्मान के मिलने के बाद मोईन अली ने काफी खुशी जताई है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि इस सम्मान को प्राप्त करना बहुत मायने रखता है. क्रिकेट ने मुझे अपने जीवन में बहुत कुछ दिया है और मैं दुनिया भर में इस महान खेल को खेलने और इसका आनंद लेने में सक्षम होने के लिए भाग्यशाली और सम्मानित महसूस करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि यह मेरे परिवार के अद्भुत साथ के बिना संभव नहीं होता और मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा. उम्मीद है, मैं अपने इस रास्ते में कुछ लोगों को प्रेरित करने में कामयाब रहा हूं.
2014 में मोईन ने किया था डेब्यू
बता दें कि मोईन अली ने 2014 में इंग्लैंड टीम की ओर से क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद वह 2019 में इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे. मोईन अली ने पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने 64 टेस्ट मैचों में 195 विकेट लिया है. साथ ही 2914 रन भी बनाए हैं. इंग्लैंड की ओर से किसी स्पिनर द्वारा ये तीसरा सबसे अधिक टेस्ट विकेट है. वहीं उन्होंने अब तक 112 ODI और 49 T20I खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2514 रन बनाए हैं और दोनों प्रारूपों में 120 विकेट लिए हैं.
Recent Comments