टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दुनिया भर में अपने हुनर का लोहा मनवाने वाली महिला खिलाड़ियों के लिए भारत सरकार भी मेहरबान है. केंद्र सरकार ने महिला खेलों पर बड़ा खर्च करने का फैसला किया है. सरकार ने फैसला किया है कि अगले तीन से चार सालों में नौ विषयों पर खेलों इंडिया महिला लीग आयोजित किए जाएंगे, जिस पर 15.03 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
ये भी पढे:
चैम्बर प्रीमियर क्रिकेट लीग में में गोल्डन बुक्स बना चैम्पियन, टाटा स्टील के अधिकारी रहे मौजूद
इस 15.03 करोड़ रुपये के फंड में कुल 4.23 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार शामिल होंगे, जो सीधे संबंधित राष्ट्रीय खेल महासंघों (NSFs) को लीग आयोजित करने के उद्देश्य से जारी किए जाएंगे. खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया योजना के तहत नौ विषयों में महिलाओं के लिए ऐज-ग्रुप टूर्नामेंट की मेजबानी के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. इन विषयों में हॉकी, तीरंदाजी, भारोत्तोलन, साइकिलिंग, मुक्केबाजी, तैराकी, कुश्ती, वॉलीबॉल और जूडो शामिल हैं. देश भर से 23,000 से अधिक महिला एथलीट इस प्रतियोगिता के लिए तैयार हैं.
अंडर-16 खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग का भी होगा आयोजन
लखनऊ में हाल ही में समाप्त हुई अंडर-21 वर्ग महिला हॉकी लीग इस तरह की पहल का एक उदाहरण है. अंडर -16 श्रेणी में खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग को भी मंत्रालय ने आगे बढ़ाया है, इसका आयोजन अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर में तीन चरणों में नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में किया जाएगा. टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के कोच पीयूष कुमार दुबे ने कहा कि इस कदम से भारत में महिला खेलों को और बढ़ावा मिलेगा.
Recent Comments