चाईबासा (CHAIBASA): सेल, बोकारो इस्पात संयंत्र, मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान के मेघा क्लब में आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन टुर्नामेंट में कुल सोलह बच्चों ने भाग लिया था, जो 02 जून को आरंभ हुआ और समापन 03 जून को 10 बजे रात में हुआ.

माता- पिता ने बढ़ाया अपने बच्चों का मनोबल

बच्चों का यह दो दिवसीय बैडमिंटन टुर्नामेंट अपने आप में अनोखा और काफी रोमांचक रहा, जिसमें उत्साह के साथ सभी बच्चों ने तो भाग लिया ही इसके साथ ही बच्चों के माता- पिता ने भी अपने बच्चों का गेम देखने के लिए टूर्नामेंट मे पूरा समय काफी उत्साहित होकर दिया. मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान के मुख्य महाप्रबंधक (खान) आरपी सेलवम के सकारात्मक लग्न और खेल के प्रति निष्ठा के फलस्वरुप पहली बार मेघाहातुबुरु में बच्चों के लिए बैडमिंटन टुर्नामेंट का आयोजन हुआ है. जिसका श्रेय मुख्य महाप्रबंधक (खान) को जाता है, जो काफी प्रशंसनीय कार्य सदैव करते रहते हैं. मुख्य महाप्रबंधक (खान) आरपी. सेलवम, महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलवम, महाप्रबंधक (वित व लेखा) योगेश, राम, श्रीमती वाईपी राम, उप महाप्रबंधक (प्लांट) अरविंद बिन्हा, उप महाप्रबंधक (खनन) संजय कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया.

 

इसे भी पढ़ें: महिला खिलाड़ियों के लिए खर्च किए जाएंगे 15 करोड़

पुरस्कृत बच्चों की सूची:

  1. डबल्स बैडमिंटन टुर्नामेंट में आदि और आयुष की जोड़ी ने प्रथम पुरस्कार जीता, ईशान और सान्वी की जोड़ी दुसरे स्थान पर रही तथा क्वीन और अ‍मय (नानु) की जोड़ी को तृतीय पुरस्कार मिला.
  2. सिनियर सिंगल बैडमिंटन टुर्नामेंट (10 वर्ष से उपर के उम्र) में आदि को प्रथम पुरस्कार, अनिमेष को द्वितीय पुरस्कार और अ‍मय (नानु) को तृतीय पुरस्कार मिला.
  3. जुनियर सिंगल बैडमिंटन टुर्नामेंट (10 वर्ष से कम के उम्र) में अराध्या नायक को प्रथम पुरस्कार, माही को द्वितीय पुरस्कार और अभि को तृतीय पुरस्कार मिला.

कई लोगों की रही अहम भूमिका

इस दो दिवसीय बैडमिंटन टुर्नामेंट के सफल संचालन और संपादन में डा. मनोज कुमार, संदीप कुमार भारद्वाज, प्रवीण केरकेट्टा, मानस रंजन राउत, दुर्गा चरण परिडा ने अपनी अहम भूमिका निभायी. इस अवसर पर अवधेश कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार नायक, अजीत कुमार, सीतारम महतो, अविनाश शर्मा, आशीष कुमार, अजय कुमार, गणेश सिंह, आदिल अफताब, अनुपम बिन्हा इत्यादि अधिकारियों के साथ साथ मेघाहातुबुरु की महिला समिति के महिला सदस्यों ने बढ़चढ़ कर बच्चों का उत्साहवर्धन करती रही.

 

रिपोर्ट: संदीप गुप्ता, चाईबासा/गुवा