टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय क्रिकेट के एक मशहूर गेंदबाज हैं यजुवेंद्र चहल. चहल क्रिकेट में अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए तो जाने जाते ही हैं. मगर, इससे अलग वह सोशल मीडिया पर अपने मस्तमौला अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. इस बार भी वो अपने इसी अंदाज के लिए सुर्खियों में हैं. इस बार चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर लौकी के साथ फोटो शेयर की है. इस फोटो पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी कमेन्ट कर मजे लिए हैं.
ये भी पढ़ें:
अनोखी शादी: वर-वधु ने अपने विवाह में दिया सड़क सुरक्षा का संदेश, बरातियों के बीच बांटे गए हेल्मेट
युवराज ने ली चहल की मौज
दरअसल, चहल ने वेब सीरीज पंचायत सीजन 2 को लेकर लौकी हाथ में लेकर एक पोस्ट शेयर की है. जिसपर युवराज सिंह ने कमेन्ट कर चहल की मौज ले ली. युवराज सिंह ने लिखा कि ये लौकी की साइज़ भी तुम्हारे जितनी ही है. युवराज के अलावा और भी लोगों ने चहल के इस पोस्ट पर कमेन्ट किया है और मीम्स बनाये हैं. पंचायत वेब सीरीज में लौकी भी एक किरदार है और पूरे सीरीज में उसका बार-बार जिक्र होता है.
आईपीएल में चहल ने लिया सबसे ज्यादा विकेट
बता दें कि आईपीएल के बाद अभी सभी क्रिकेटर ब्रेक पर हैं. इस आईपीएल में चहल ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन 27 विकेट झटके और पर्पल कैप जीता. वहीं चहल अफ्रीका के खिलाफ जल्द ही टी-20 सीरीज में दिखेंगे और भारतीय स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे.
Recent Comments