झुमरी तिलैया (JHUMRI TELAIYA) - खेल प्रतिभा में कोडरमा की बेटियों का जलवा लगातार जारी है. महिला और कुश्ती का तालमेल अक्सर बड़े ही मुश्किलों के बाद बन पाता है. क्योंकि हमारे समाज में कुश्ती करती हुई महिला और एक पुरुष खिलाड़ी को समान्य सम्मान नहीं मिल पाता है. हालांकि समय के साथ-साथ समाज के लोगों की सोच में भी काफी परिवर्तन आ गया है. अब लोग महिला खिलाड़ी को बढ़ावा और प्रोत्साहन दोनों ही देते है. इसी क्रम में कोडरमा जिला कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र की कुश्ती खिलाडी निभा रानी का चयन हरियाणा के पंचकुला खेलो इंडिया युथ गेम में होना कोडरमा के लोगों के लिए गर्व की बात साबित हुई है. बता दें कि निभा का चयन झारखंड कुश्ती टीम मे 49 किलो वजन भार में हुआ है. इसमें वो अपने दंगल का जादू बिखेरेंगी.
यह भी पढ़े :
पंचकूला पहुंची झारखंड की गतका टीम, कोडरमा के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपने खेल का जौहर
माता-पिता और गुरु को दिया सफलता का श्रेय
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के द्वारा किया गया. पिछले वर्ष भी निभा रानी ने खेलो इंडिया युथ गेम मे झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. निभा ने अपने सफलता के श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरु आकाश सेठ को दिया है. कुश्ती की प्रतियोगिता 05 से 08 जून 2022 तक होगी. इससे पूर्व अनेक खेल में जिले की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर कोडरमा का नाम रौशन कर चुकी हैं. कोडरमा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमलाकर शर्मा, उपाध्यक्ष प्रवीणकुमार ने बधाई देते हुए निभा को जीत की शुभकामनाएं दी हैं.
रिपोर्ट : अमित कुमार, झुमरी तिलैया
Recent Comments