टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एफआईएच हॉकी फाइव्स खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पोलैंड को 6-4 से हराकर ये खिताब जीता है. भारतीय पुरुष टीम की टूर्नामेंट में शुरुआत काफी अच्छी रही. मलेशिया और पोलैंड पर भारत की जीत शानदार रही. शुरू से ही भारतीय टीम ने दबदबा बना रखा था. इन दोनों को हराकर भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी.
ये भी पढ़ें:
खेलो इंडिया यूथ गेम में दंगल गर्ल बिखेरेंगी अपना जलवा, जानिए झारखंड के किस क्षेत्र से हैं ये दबंग
शुरुआती पांच मिनट में पिछड़ चुका था भारत
फाइनल में भी भारत का मुकाबला पोलैंड से ही था, जिसे हराकर भारत ने जीत हासिल की. इस टूर्नामेंट में भारतीय मेंस टीम अजेय रही. फाइनल मैच में भारतीय टीम पहले पांच मिनट के अंदर ही 0-3 से पिछड़ चुकी थी. जिसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और मुकाबला 6-4 से जीत पर खत्म किया. बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत और पोलैंड के अलावे मलेशिया, स्विट्ज़रलैंड और पाकिस्तान शामिल थे.
Recent Comments