टीएनपी डेस्क(TNP DESK): क्रिकेट में एक से एक ऐसे मैच हुए हैं जो लगता है कि ऐसा तो हो ही नहीं सकता था. ऐसा ही कुछ एक टी-20 मुकाबले में हुआ, जब पूरी टीम मात्र 17 रनों पर ही ऑल आउट हो गई वो भी मात्र 3 ओवेरों में.

इंग्लैंड के हैम्पशर लीग के डिविजन 6 मुकाबले में यह रोचक मुकाबला हुआ, जहां सिर्फ दो गेंदबाजों ने विरोधी टीम के पसीने छुड़ा दिए. ओडीहम एण्ड ग्रेवेल क्रिकेट क्लब और ओवर्टन क्रिकेट क्लब के बीच यह मुकाबला हुआ था. जिसे ओडीहम एण्ड ग्रेवेल क्रिकेट क्लब ने 8 विकेट से जीत लिया. मगर उनकी जीत इतनी हैरतअंगेज थी कि सब इसी की बात कर रहे हैं.  

 

दो गेंदबाजों ने पूरे टीम को लौटाया पवेलियन  

मैच में पहले बल्लेबाजी करने ओवर्टन क्रिकेट क्लब की टीम ने की. टीम से जैसा उम्मीद था, टीम ने बिल्कुल उसके उलट प्रदर्शन किया. इसका मुख्य कारण था ओडीहम एण्ड ग्रेवेल क्रिकेट क्लब के दोनों  गेंदबाजों का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: 

FIH Hockey 5s: भारत ने जीता खिताब, फाइनल में पोलैंड को 6-4 से हराया

ओवर्टन क्रिकेट क्लब के नौ खिलाड़ी बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए, और बाकी बचे दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ 3 रन बनाए. अब सवाल है कि फिर 17 रन कैसे बने? तो इसमें भी उन्ही दो गेंदबाजों का योगदान हैं जिन्होंने ओवर्टन क्रिकेट क्लब की कमर तोड़ दी. ओडीहम एण्ड ग्रेवेल क्रिकेट क्लब ने पूरे मैच में अपने दो गेंदबाज आजमाए, जिन्होंने मिलकर 10 विकेट लिए. मगर, इसके साथ इन दोनों गेंदबाजों ने 14 रण एक्स्ट्रा भी दिए. इससे ओवर्टन क्रिकेट क्लब का स्कोर 17 रन तक पहुंच गया. वहीं जब ओडीहम एण्ड ग्रेवेल क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने मात्र 2.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. सोफी कूक ने 7 विकेट लिए तो जॉय वैन डर फ्लायर ने 3 विकेट लिए.