टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 9 जून से शुरू होने वाली है. सीरीज का पहला मैच दिल्ली में होगा. मैच से पहले भारतीय टीम ने जोरदार प्रैक्टिस किया. इस प्रैक्टिस सेशन का नेतृत्व कोच राहुल द्रविड कर रहे थे. इस दौरान राहुल द्रविड ने खिलाड़ियों की क्लास लगाई और उनसे जमकर प्रैक्टिस कराई. तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इस दौरान जमकर पसीना बहाया. उमरान ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे प्रभावित होकर सेलेक्टर्स ने उन्हें इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है. उन्हें पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:

टी-20 मैच में 17 रन पर ऑल आउट हुआ ओवर्टन क्रिकेट क्लब, विरोधी टीम ने तीसरे ओवर में ही जीता मैच

उमरान की तरह ही अर्शदीप सिंह को भी पहली बार टीम में मौका मिला है. उन्होंने भी प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया और जमकर प्रैक्टिस की. कोच राहुल द्रविड इस दौरान सभी खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आए. बता दें कि इस सीरीज से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है.

ये खिलाड़ी हैं भारतीय टीम में शामिल

इस सीरीज के लिए केएल राहुल(कप्तान) के साथ टीम में ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह शामिल हैं.