टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल से पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला जाने वाला है. मैच के पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया. भारतीय टीम की बात करें तो सभी की नजरें उमरान मलिक पर हैं कि उन्हें कब मौका मिलता है. मगर, पहले मैच की बात करें तो उनकी जगह टीम में बनती हुई दिखाई नहीं पड़ रही है.

ये भी पढ़ें: 

कोच राहुल द्रविड़ ने लगाई खिलाड़ियों की क्लास, उमरान और अर्शदीप ने जमकर बहाया पसीना

ये है संभावित टीम

अगर पहले मैच के लिए भारतीय टीम की बात करें तो कप्तान केएल राहुल के साथ रितुराज गायकवाड़ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक के जिम्मे मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम में वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या छठे नंबर पर ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे. वहीं आईपीएल आईपीएल 2022 के पर्पल कैप विनर यजुवेंद्र चहल स्पिन गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे. चहल के साथ कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. वहीं तेज गेंदबाजी की बागडोर भुवनेश्वर कुमार के साथ हर्षल पटेल और आवेश खान के जिम्मे होगी. आवेश या हर्षल पटेल की जगह पर अभी उमरान को मौका मिलना मुश्किल लगता है. मगर, टीम मैनेजमेंट इस मामले में कुछ भी फैसला ले सकती है.

वर्ल्ड रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर  

वहीं भारतीय टीम वर्ल्ड रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर है. भारतीय टीम टी-20 फॉर्मैट में अभी विजय रथ पर है. भारत ने लगातार 12 मैचों में जीत दर्ज की है. एक और जीत के साथ भारत सबसे ज्यादा लगातार जीत का रिकॉर्ड बना देगी. अभी ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत, अफगानिस्तान और रोमानिया के पास है.