टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच आज से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. मगर, सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान केएल राहुल और स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम की कप्तानी की कमान संभालेंगे. वहीं ईशान किशन और रितुराज गायकवाड़ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें;

नए CDS की नियुक्ति में क्या आ रही अड़चन, जनरल रावत के देहांत के बाद खाली है ये अहम पद

रैंकिंग में शीर्ष पर है भारतीय टीम

बता दें कि भारतीय टीम अभी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है. पिछले 12 मैचों से भारत की विजय रथ जारी है और लगातार जीत के मामले में भारतीय टीम वर्ल्ड रिकॉर्ड से बस एक जीत पीछे है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने पिछले पांच मैचों में से चार में जीत हासिल की है और टी-20 रैंकिंग में अफ्रीका की टीम चौथे नंबर पर है. इस टीम की कमान टेंबा बावुमा के हाथों में है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा.