टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही लगातार 12 मैचों से चल रहा भारत का विजय रथ यहीं रुक गया. भारत के हार के पीछे साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी सबसे बड़े कारण बने.

ये भी पढ़ें: 

भारतीय कप्तान मिताली राज ने संन्यास का किया एलान, ट्विटर पर किया लंबा-चौड़ा पोस्ट

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही और भारतीय टीम ने 20 ओवेरों में 211 रन बना दिए. भारत की ओर से ईशान किशन ने 76 रन बनाए तो ऋषभ पंत ने 16 गेंदों में 29 रन और हार्दिक पंड्या ने 12 गेंदों में ही 31 रन जड़ डाले. भारत के लिए सब कुछ अच्छा चल रहा था. एक अच्छा टोटल बोर्ड पर लग चुका था. मगर, साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी डेविड मिलर और रासी वेन डर डुसेन ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

मिलर और डुसेन ने छीन ली जीत

मिलर और डुसेन ने नाबाद 131 रनों की साझेदारी कर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी. मिलर ने नाबाद 31 गेंदों में ही 64 रन बना डाले तो वहीं डुसेन ने 46 गेंद में 75 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई की. भारत की हार के पीछे भारत की गेंदबाजी भी रही. कोई भी गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. भुवनेश्वर हो या हर्षल पटेल या फिर यूजी चहल कोई भी गेंदबाज साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे. अब सीरीज का अगला मैच 12 जून को कटक में खेला जाएगा.