टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच आज कटक में खेला जाएगा. भारतीय टीम पिछला मुकाबला हार गई थी. ऐसे में इस मुकाबले में भारतीय टीम पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. अगर पिछले मुकाबले की बात करें तो भारत के बल्लेबाजों ने तो 211 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. मगर, उन्हें गेंदबाजों का साथ नही मिला, इसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि अपनी गलतियों पर काम करें और सीरीज में वापसी करें. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पिछली जीत से काफी उत्साहित है और इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है.
भुवनेश्वर ने किया पंत का बचाव
वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी पर पूछे गए सवाल पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने उनका बचाव किया है. उन्होंने कहा कि अगर, गेंदबाज ही खराब प्रदर्शन करेंगे तो इसमें कोई कप्तान कुछ नही कर सकता.
Recent Comments