टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल के अगले पांच सीजन के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी चल रही है. नीलामी का आज दूसरा दिन है. यह नीलामी 2023 से 2027 तक के लिए आईपीएल के पांच सीजन के लिए हो रही है. आज भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टीवी और डिजिटल राइट्स की नीलामी हुई. इस नीलामी में जमकर बोली लगाई गई.

ये भी पढ़ें: 

भारत को मिली दूसरी हार, ऋषभ पंत की कप्तानी पर उठे सवाल

टीवी राइट्स 57.5 करोड़ रुपए प्रति मैच में बिके

जानकारी के मुताबिक इस बार TV राइट्स 57.5 करोड़ रुपए प्रति मैच और डिजिटल राइट्स 50 करोड़ रुपए प्रति मैच बिके हैं. जिसकी कुल कीमत 44,075 करोड़ है. सिर्फ टीवी राइट्स की बात करें तो इस बार टीवी राइट्स की बोली 23,575 करोड़ में लगी है तो वहीं डिजिटल राइट्स की बोली 20,500 करोड़ रुपए में लगी हुई. इस बार टीवी और डिजिटल पैकेज के राइट्स अलग-अलग कंपनियों ने खरीदें हैं. हालांकि, कंपनियों के नामों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

ब्रॉडकास्ट राइट्स के मामले में आईपीएल दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा लीग  

पिछली बार की बात करें तो टीवी और डिजिटल राइट्स दोनों ही ‘स्टार’ ने खरीदा था. स्टार ने दोनों ही राइट्स पिछली बार 16,348 करोड़ में खरीदा था, जो इस बार की नीलामी से ढाई गुना कम था. वहीं अगर पूरे विश्व में किसी स्पोर्ट्स लीग की बात करें तो एक मैच के लिए सबसे ज्यादा ब्रॉडकास्ट राइट्स के मामले में आईपीएल दूसरी सबसे बड़ी लीग है. आईपीएल के एक मैच के लिए 105.5 करोड़ रुपए अब बीसीसीआई को मिलेगा. दुनिया में सबसे ज्यादा एक मैच के लिए ब्रॉडकास्ट राइट्स नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) को मिली हुई है. NFL को एक मैच के लिए ब्रॉडकास्ट के रूप में 133 करोड़ रुपए मिलता है.