टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईसीसी ने ताजा वन-डे रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में भारतीय को एक पायदान का नुकसान हुआ है. भारतीय टीम चौथे स्थान से खिसक कर पांचवे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं पाकिस्तान की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करने का इनाम मिला है और टीम रैंकिंग में पांचवे पायदान से चौथे पायदान पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें:

क्या है National Herald का पूरा मामला, सिलसिलेवार जानिये

न्यूज़ीलैंड की टीम टॉप पर

न्यूज़ीलैंड की टीम वनडे रैंकिंग में 125 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बनी हुई है. वहीं इंग्लैंड की टीम 124 पॉइंट के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया की टीम 107 पॉइंट के साथ तीसरे पायदान पर है. पाकिस्तान अभी 106 पॉइंट के साथ चौथे पायदान पर है. पाकिस्तान ने हाल में कई सीरीज खेली है और सभी में जीत दर्ज की है. इंग्लैंड से सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान ने वापसी की और जिम्बॉब्वे और साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया. इसके बाद 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया को भी 2-1 से शिकस्त दी. इसके बाद वेस्ट इंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

भारतीय टीम के पास रैंकिंग में सुधार करने का मौका

भारतीय टीम की बात करें तो भारतीय टीम ने पिछले लगभग ढाई महीनों से कोई भी ODI मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में भारतीय टीम के पास रैंकिंग में सुधार करने का कोई मौका नहीं था. मगर, अब भारतीय टीम के पास मौका है क्योंकि भारतीय टीम जल्द ही इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलने वाली है. वहीं पाकिस्तानी टीम अगस्त तक कोई भी ODI मुकाबला नहीं खेल रही है.