टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज चल रहा है. सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं. इन तीन मैचों में भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 164 रन बनाए हैं. अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ईशान ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है. ईशान किशन रैंकिंग में 68 पायदान का छलांग लगाते हुए टॉप 10 में पहुंच चुके हैं. ईशान इस सीरीज के शुरू होने से पहले 75वें पायदान पर थें. वहीं मात्र तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए वे सांतवे स्थान पर पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, फेंका 89.30 मीटर का थ्रो
टेस्ट रैंकिंग में जो रूट बने नंबर 1
आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टॉप पर बने हुए हैं. वहीं उनके साथ मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर काबिज हैं. टॉप 10 में जगह बनाने वाले ईशान एकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. वहीं टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट फिर से नंबर 1 बन गए हैं. वहीं भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप 10 में बने हुए हैं. रोहित शर्मा 8वें पायदान पर हैं तो वहीं विराट कोहली दसवीं स्थान पर बने हुए हैं.
Recent Comments