टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आयरलैंड टूर के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है. इस टूर पर भारतीय टीम को दो टी-20 मुकाबला खेलना है. ये दोनों मैच 26 और 28 जून को डबलिन में खेले जाएंगे. इस टूर के लिए भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम के उपकप्तान होंगे. इस टूर के लिए टीम के हेड कोच NCA प्रेसीडेंट वीवीएस लक्ष्मण होंगें.
ये भी पढ़ें:
अग्निपथ: सेना में चार वर्षीय बहाली के विरोध का दूसरा दिन, बिहार में नहीं थम रहा बवाल
भारतीय टीम की बात करें तो इस टीम में काफी सारे युवाओं को मौका दिया गया है. इसमें हार्दिक पंड्या(कप्तान), भुवनेश्वर कुमार(उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजु सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक शामिल हैं.
राहुल तेवतिया ने किया ट्वीट
इस बार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले गुजरात के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को बीसीसीआई ने आयरलैंड टूर के लिए सेलेक्ट नहीं किया है. इससे वे काफी उदास हैं. उन्होंने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘expectation hurts’. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो काफी हताश हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने शानदार और विस्फोटक पारी खेली थी. कई मैचों में उन्होंने अपनी पारी से अपनी टीम को हार के मुंह से बाहर निकाला था.
Recent Comments