टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. इससे जुड़ी हुई खिलाड़ियों ने फोटोज शेयर की है. भारतीय टीम वहां 24 से 27 जून तक लिसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे. भारतीय टीम लंदन पहुंची है, जहां से वो लीसेस्टर जाएंगे. बता दें कि भारत के हेड कोच राहुल द्रविड और टीम में शामिल बाकी कुछ सदस्य अभी भारत में ही हैं. यहाँ वे सभी अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रहे हैं. सीरीज खत्म होने के बाद वे सभी इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे.   

ये भी पढ़ें:

आयरलैंड टूर के लिए टीम इंडिया का एलान, इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम इंडिया की कमान

ये खिलाड़ी पहुंचे लंदन

रोहित शर्मा के साथ जो खिलाड़ी लंदन पहुंचे हैं, उनमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऑफ स्पिनर आर. अश्विन, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा, बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और विकेटकीपर केएस भारत भी शामिल हैं. वही इस सीरीज के लिए टीम में केएल राहुल भी शामिल हैं, मगर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही वो चोटिल हो गए थे. ऐसे में इस सीरीज में भी उनके शामिल होने पर संदेह है.

इंग्लैंड टूर पर भारतीय टीम एक टेस्ट मैच खेलेगी, यह मैच पिछले साल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच है, जो कोविड-19 के कारण नहीं हो सका था. इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. बचा हुआ यह मैच 1 से 5 जुलाई को खेला जाएगा.