टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा मैच आज राजकोट में खेला  जाएगा. शुरुआती दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने तीसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका को 48 रनों से शिकस्त दी. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि टीम की ये लय बनी रहे. अगर ये मैच भारतीय टीम जीतती है तो सीरीज का आखिरी मैच निर्णायक होगा तो वहीं, अगर साउथ अफ्रीका की तम इस मैच को जीतती है तो सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:

वेस्टइंडीज के तूफान में बहे बांग्लादेशी बल्लेबाज, बन गया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड

इस मैच में कई रिकॉर्ड बनने की भी संभावना है. पहला ये कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने अब तक 10 टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज की है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान और इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अगर, भारतीय टीम इस मैच को जीतती है तो वह पाकिस्तान और इंग्लैंड की बराबरी कर लेगी.

पूरन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे ईशान किशन?

दूसरा रिकॉर्ड सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के नाम हो सकता है. इस साल टी-20 फॉर्मैट में अगर असोसिएटेड देशों को छोड़ दिया जाए, तो सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज खिलाड़ी निकोलस पूरन के नाम है, उन्होंने 348 रन बनाए हैं. वहीं ईशान किशन इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. वे इस साल अब तक 340 रन बना चुके हैं. उनके पास इस मातच में निकोलस पूरन को पीछे छोड़ने का मौका होगा.

सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

भूवेश्वर कुमार के पास भी रिकॉर्ड बनाने 4 का मौका है. भुवनेश्वर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक खेले गए 9 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो और क्रिस जोर्डन के नाम है. दोनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15-15 विकेट लिए हैं. असी में भुवनेश्वर इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 2 विकेट पीछे हैं.