टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय क्रिकेट टीम का तुरंत ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खत्म हुई है. यह सीरीज भारत में ही खेली गई. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम का अगले छह महीने का शेड्यूल बहुत ही टाइट है. इससे भी जरूरी बात ये है कि छह महीने तक भारतीय टीम का कोई भी मुकाबला घरेलू जमीन पर नहीं है. भारत के सारे मुकाबले विदेशी धरती पर ही होने हैं. तो चलिए बताते है कि अगले छह महीने तक भारतीय टीम का मैच किससे और कहां होगा.
ये भी पढ़ें:
टीम इंडिया में कोचिंग के आपने अनुभव पर राहुल द्रविड ने ली चुटकी, कहा- पिछले 8 महीनों में 6 कप्तान देखे
आयरलैंड से शुरू होगा टीम इंडिया का टूर
भारतीय टीम का विदेश टूर आयरलैंड से शुरू होगा. भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलने हैं. पहला टी-20 मैच 26 जून को और दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा. इस टूर के लिए हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं आयरलैंड के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, वन-डे और टी-20 मुकाबला खेलेगी. यह टूर 1 जुलाई से 17 जुलाई तक होगा. इससे पहले भारतीय टीम एक वॉर्म-अप मैच भी खेलेगी. इंग्लैंड टूर के बाद भारतीय टीम का वेस्ट-इंडीज दौरा होगा. यह दौरा 22 जुलाई से 7 अगस्त तक का होगा. इस दौरान दोनों देशों के बीच 3 वन-डे और 5 टी-20 मैच खेला जाएगा.
वर्ल्डकप मिशन भी इसी टूर में शामिल
इसके बाद भारतीय टीम एशिया कप खेलगी. इस बार एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होना है, हालांकि ये अभी पूरी तरह से निश्चित नहीं है. एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर तक चलेगा. एशिया कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 मुकाबला खेलेगी. इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगी. अभी इस सीरीज के तारीख की घोषणा नहीं हुई है. मगर, ये सीरीज महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस सीरीज के टूर्नाट बाद ऑस्ट्रेलिया में ही वर्ल्डकप होने जा रहा है. जिसमें भी भारतीय टीम शिरकत करेगी. इसका आयोजन अक्टूबर और नवंबर के महीने में होगा.
Recent Comments