टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. जहां वो भारतीय टीम के साथ जुड़े. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 1 जुलाई से खेलने वाली है. इससे पहले भारतीय टीम को लीस्टर में प्रैक्टिस मैच खेलना है. इसके लिए भारतीय खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं. इस दौरान विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है. जहां वो अपनी टीम के बाकी खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए स्पीच दे रहे हैं.

राहुल द्रविड के कहने पर दिया स्पीच

ऐसा कहा जा रहा है कि विराट ने कोच राहुल द्रविड के कहने पर ये स्पीच दिया है. बता दें कि सीरीज के बाकी 4 मैच पिछले साल ही खेले गए थे. मगर, कोरोना के कारण पांचवां मैच नहीं हो सका था. उस समय भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे. साथ ही उनकी कप्तानी में भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है. वहीं जब अब इस सीरीज का आखिरी 5 मैच खेला जाने वाला है तो टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. विराट कोहली इस टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी भी है, शायद इसी वजह से राहुल द्रविड ने उन्हें ये स्पीच देने के लिए कहा है.

बता दें कि भारतीय टीम 2007 में आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीती थी. ऐसे में उसके पास 15 साल बाद ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. अगर भारतीय टीम ये आखिरी मैच जीतती है या ड्रॉ करती है तो ये रिकॉर्ड कायम हो जाएगा.