टीएनपी डेस्क (TNP DESK): विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट इस बार भारत में आयोजित हो रहा है. टूर्नामेंट के सभी मैच भारत की जमीन पर खेले जाएंगे. 10 टीमें इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. 50 ओवर फॉर्मेट वाले इस वनडे वर्ल्ड कप मैच का रोमांच देखते बनेगा. इसके शेड्यूल की घोषणा पहले कर दी गई है. आईसीसी के द्वारा सारी जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है.
जानिए वेस्टइंडीज का हाल किसने किया बुरा
वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में एक बड़ी खबर आई है. वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. एक मजबूत क्रिकेट टीम के पहचान रखने वाले वेस्टइंडीज विश्व कप टूर्नामेंट के दौड़ से बाहर हो गया है. बड़ा उलटफेर को अंजाम देने वाली टीम है स्कॉटलैंड की.
शनिवार को खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. 50 ओवर के मैच में वेस्टइंडीज ने 43.5 ओवर में 181 रन बनाए. इस लक्ष्य को स्कॉटलैंड ने आसानी से प्राप्त कर लिया. स्कॉटलैंड 6 ओवर 3 बॉल शेष रहते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. इस प्रकार दो बार का विश्व चैंपियन रहा वेस्टइंडीज साधारण परफॉर्मेंस वाली टीम स्कॉटलैंड से शर्मनाक तरीके से हार गया. आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला (1975) और दूसरा (1979) खिताब वेस्टइंडीज ने ही जीता था यानी वह चैंपियन रहा था. क्रिकेट के प्रशंसकों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है.
Recent Comments