टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय क्रिकेट टीम हाल के दिनों में सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. बांग्लादेश की टीम ने भारतीय टीम को लगातार 2 मैचों में हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने अच्छी कोशिश की मगर, टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं रहे. सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज कर भारतीय टीम क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी.
कोहली का रहा सबसे खराब साल
हालांकि, ये मैच रिकॉर्ड्स की नजर से जरूर खास रहा. पहला रिकॉर्ड विराट कोहली का रहा. विराट कोहली एशिया कप में फॉर्म में लौटे थे, उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने शानदार पारी खेली. ऐसा लगा जैसे कोहली फोरम में लौट आए हो. लेकिन इसके बाद वैसा होता नहीं दिखा. टी-20 में कोहली भले ही फॉर्म में लौट आए हो, मगर, वनडे में वे अभी भी आउट फॉर्म चल रहे हैं. इस साल 2022 में कोहली ने वन-डे में उन्होंने महज 18.90 के औसत से रन बनाए हैं. ये उनका अब तक का सबसे खराब रिकॉर्ड है. इससे पहले 2008 में उनका औसत 31.80 का था. इसके बाद वे 2015 में खराब फॉर्म में थे, तब उन्होंने 36.64 के औसत से रन बनाया था. इस लिहाज से 2022 कोहली के लिए सबसे बुरा रहा.
सिराज बने टॉप स्कॉरर तो सिराज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
वहीं भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 2022 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस साल उन्होंने अब तक 16 मैचों में 721 रन रन बनाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में भी उन्होंने 82 रनों की पारी खेली, मगर, टीम को जीत नहीं दिला सके.
इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने इस साल 14 मैचों में 23 विकेट लिए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने 2 विकेट लिए, जिसके बाद उन्होंने ये मुकाम हासिल किया. उनसे पीछे युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट लिए हैं.
Recent Comments