टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 36 वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन होने जा रहा है इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 29 सितंबर को अहमदाबाद में शाम 7 बजे इसका उद्घाटन होगा. इस राष्ट्रीय खेल महाकुंभ में 7000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे.36 खेल विधाओं में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
झारखंड समेत सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस राष्ट्रीय खेल आयोजन में झारखंड समेत सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. आयोजकों के अनुसार गुजरात के 6 शहरों में अलग-अलग खेल इवेंट्स आयोजित हो रहे हैं. अहमदाबाद के अलावा बड़ोदरा भावनगर सूरत गांधीनगर और राजकोट में खेल इवेंट साबित हो रहे हैं.इस राष्ट्रीय खेल का शुभंकर सावाजी है.पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 34 वें राष्ट्रीय खेल के शुभंकर और उसके सांग को जारी किया था.गुजरात में पहली बार राष्ट्रीय खेल का आयोजन हो रहा है. इसको लेकर गुजरात सरकार ने भी बड़े स्तर पर तैयारी की है. आयोजन शहरों को पूरे भव्य तरीके से सजाया गया है.
Recent Comments