टीएनपी डेस्क(TNP DESK): क्रिकेट के मैच में ब्रॉडकास्ट के लिए कई सारे कैमरे लगे होते हैं. इससे दर्शकों को अलग-अलग ऐंगल से मैच का आनंद मिलता है. अब इसी कड़ी में नया प्रयोग होने जा रहा है. आज से शुरू हो रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली पोप शॉर्ट लेग पर फील्ड करते हुए अपने हेलमेट पर एक कैमरा पहने हुए होंगे.
ये भी पढ़ें:
दो हजार किलोमीटर पैदल चलकर एक-दूसरे से मिलने आए जब प्रेमी और प्रेमिका- जानिये फिर क्या हुआ
आईसीसी और ईसीबी ने दी मंजूरी
इसकी मंजूरी आईसीसी और ईसीबी ने भी दे दी है. इस प्रयोग के द्वारा इस मैच को दर्शक एक अलग ऐंगल से देख पाएंगे. हालांकि, इस कैमरे में माइक नहीं लगा होगा. मतलब कि दर्शक इस मैच को सिर्फ देख पाएंगे, खिलाड़ी आपस में क्या बात करते हैं, वह सुन नहीं पाएंगे. इस मैच का ऑफिसियल ब्रॉडकास्टर स्काइस्पोर्ट्स है. और वही इसी प्रयोग को कर रहा है. ये टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहला प्रयोग होगा. हालांकि, इसके पहले अलग-अलग लीग में ये प्रयोग किया जा चुका है.
Recent Comments