टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बहरीन के मनामा में 2 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित U-15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में आदित्य कुमार गौरव ने कांस्य पदक जीता. आदित्य कुमार झारखंड के पहले बालक पहलवान हैं, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किया है. आदित्य कुमार गौरव ने इराक के पहलवान हैदर हुसैन अली को 3-2 से पटकनी दी. पहले राउन्ड में हीं आदित्य ने अपने इराक के पहलवान पर 3-0 की बढ़त बना ली थी. दूसरे राउन्ड में हैदर हुसैन ने 2 पॉइंट्स हासिल किए लेकिन उसके अलावा कोई भी पॉइंट्स हासिल करने में नाकामयाब साबित हुए.
ये भी पढ़ें:
एजबेस्टन टेस्ट: दूसरे दिन इस खिलाड़ी ने बनाया शर्मनाक रिकार्ड, जल्द भूलना चाहेगा ये खिलाड़ी..
गोल्ड जीतकर बनाया था आदित्य ने टीम में जगह
ज्ञात हो कि सोनीपत हरियाणा में आयोजित भारतीय कुश्ती टीम के चयन ट्रायल में झारखंड के आदित्य कुमार गौरव ने 48 किलोग्राम के भार वर्ग में गोल्ड जीत कर भारतीय कुश्ती टीम में अपना स्थान पक्का किया था. भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर झारखंड के आदित्य कुमार को झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह, महासचिव रजनीश कुमार, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, अभिभावक के रवि कुमार (IAS), विजय शंकर सिंह, जेएसएसपीएस के सीईओ, जी. के राठौर, मेंबर एडमिन मुकुल टोप्पो, झारखंड खेल विभाग के अधिकारी गण, राजीव रंजन भीम, विजय प्रताप सनातन, मनोज कोनवेगी, सुरजीत झा, अरविंद सिंह, महादेव उरांव, अजीत भगत, धर्मेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रकाश कुमार सिंह, नवल कुमार वर्मा, नीरज कुमार पांडे, अजीत सिंह, अनिल यादव, दिलीप कुमार, पप्पू कुमार साहू, मधु तिर्की एवं झारखंड राज्य कुश्ती परिवार के सदस्यों ने बधाई दी.
Recent Comments