टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बीसीसीआई अध्यक्ष पद सौरभ गांगुली का बतौर अध्यक्ष कार्यकाल 18 अक्टूबर को पूरा हो रहा है. उनके बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद वो क्या करेंगे, इस पर चर्चा शुरू हो गई है. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि सौरव गांगुली को आईसीसी चुनाव लड़ने की अनुमति दें.
ममता बनर्जी ने गांगुली को देश का गौरव बताया
उन्होंने कहा कि मैं पीएम से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करती हूं कि सौरव गांगुली को आईसीसी चुनाव लड़ने की अनुमति दी जानी चाहिए. वह एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं, इसलिए उन्हें वंचित किया जा रहा है. भारत सरकार से अनुरोध है कि वह राजनीतिक रूप से निर्णय न लें, क्योंकि वह राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि गांगुली देश का गौरव हैं और उन्हें अनुचित तरीके से बाहर रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों की ओर से मैं कहती हूं कि सौरव गांगुली हमारा गौरव हैं. उन्होंने कुशलता से अपने खेल और प्रशासन करियर का प्रबंधन किया है. वह बीसीसीआई अध्यक्ष हैं. उन्हें अनुचित तरीके से बाहर किया गया, इसके मुआवजे के रूप में उन्हें आईसीसी में भेजना होगा.
CAB का चुनाव लड़ेंगे गांगुली
वहीं सौरभ गांगुली ने फैसला किया है कि वे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (सीएबी) में आगामी चुनाव लड़ेंगे. गांगुली अध्यक्ष पद पर वापस लौटना चाहते हैं. वह इससे पहले 2015 से 2019 के बीच संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. गांगुली ने बताया कि हां, मैं सीएबी का चुनाव लड़ूंगा. मैं 22 अक्तूबर को अपना नामांकन भरूंगा. मैं सीएबी में पांच साल रह चुका हूं और लोढ़ा समिति के नियमों के अनुसार चार साल और पद पर बना रह सकता हूं. मैं 20 अक्तूबर को अपने पैनल को अंतिम रूप दूंगा.
Recent Comments