टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पिछले एक से डेढ़ सालों की बात करें तो क्रिकेट में मौजूदा समय के सबसे फेवरेट खिलाड़ियों में शुमार भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. दोनों के ही बल्लों से रन नही निकल रहे हैं. मगर, अब समय बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने डेढ़ सालों के लंबे गैप के बाद आखिरकार शतक जड़ दिया है. इस शतक लगाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनके 28 शतक हो गए हैं. और उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव ने शतक जड़ा है. उन्होंने पहले ही दिन 199 गेंदों में शतक बनाया. इस दौरान उन्होंने 14 चौके जड़े. वे पहले दिन का खेल खत्म होने तक 109 रन बनाकर नाबाद थे.

16 पारियों के बाद लगाया शतक

स्मिथ ने लगभग डेढ़ साल और 16 टेस्ट पारियों के बाद जाकर शतक बनाया है. इस शतक के साथ ही उन्होंने हाशिम अमला, जो रूट और माइकल क्लार्क के टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली है. स्टीव स्मिथ के बल्ले से शतक आने के बाद अब लग रहा है कि इन खिलाड़ियों का बुरा दौर छंटने वाला है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि विराट कोहली के बल्ले से भी जल्द ही रन देखने को मिल सकता है. अगर, ऐसा होता है तो भारतीय फैंस को बेहद खुशी होगी. क्योंकि सभी लंबे समय से विराट के बल्ले से शतक देखना चाह रहे हैं.