टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय खिलाड़ियों में यजुवेंद्र चहल एक ऐसा नाम है, जो हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनसे ज्यादा शायद ही कोई खिलाड़ी इतनी ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. मगर, अभी वो एक अलग कारण को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसे लेकर अब यजुवेंद्र चहल ने सफाई दी है और लोगों से अपील की है कि वे किसी भी खबर पर विश्वास ना करें.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ‘सभी से एक विनती है कि हमारी रिलेशनशिप को लेकर किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास ना करें. कृपया इसे तुरंत बंद कर दें.’ इसी के साथ युजवेंद्र चहल ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की.
सरनेम हटाने के बाद लगाए जा रहे थे कयास
यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी के बीच खटपट की खबर तब चली, जब धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैन्डल से सरनेम चहल हटा लिया. इसके बाद यजुवेंद्र चहल ने भी एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि एक नई ज़िंदगी की शुरुआत हो रही है. इन्ही सब के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा. हालांकि, अब चहल के सफाई के बाद इस खबर पर विराम लगती दिखाई दे रही है. बता दें कि टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से दिसंबर 2020 में शादी रचाई थी. दोनों ने अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को सप्राइज़ कर दिया था.
Recent Comments