टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 विश्व कप 2022 का क्वालीफाइंग राउंड खत्म हो चुका है. सुपर-12 के लिए चार और टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. अब कल से यानी शनिवार से विश्व कप का महामुकाबला शुरू होने वाला है. इसके लिए 6-6 टीमों को ग्रप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है. चलिए सबसे पहले बताते हैं कौन टीम किस ग्रुप में हैं.
ग्रुप-A
इंग्लैंड
न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलिया
अफगानिस्तान
श्रीलंका
आयरलैंड
ग्रुप-B
भारत
पाकिस्तान
साउथ अफ्रीका
बांग्लादेश
जिंबॉब्वे
नीदरलैंड
भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से
भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेला जायेगा. इंडियन टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. वहीं, सभी क्रिकेट प्रेमियों को भी इस मुकाबले का काफी बेसब्री से इंतजार है. भारत के क्रिकेट प्रेमी इस पल का इंतजार कर रहे हैं. पहले मुकाबले के बाद रोहित की आर्मी 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी. फिर टीम इंडिया सुपर-12 स्टेज का आखिरी मैच छह नवंबर को ग्रुप-B की विनर टीम का सामना करेगी.
टी20 विश्व कप 2022 में भारत का पूरा Schedule (भारतीय समयानुसार)
23 अक्टूबर बनाम पाकिस्तान, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
27 अक्टूबर बनाम नीदरलैंड, दोपहर 12.30 बजे, सिडनी
30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, पर्थ
2 नवंबर बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड
6 नवंबर बनाम जिम्बाब्वे, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
Recent Comments