टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्सीय टीम का ऐलान कर दिया है. वहीं, टीम ने चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में रखा है. टीम के ऐलान के बाद कई सवाल है जो आम क्रिकेट प्रेमी से लेकर क्रिकेट से जुड़े लोग भी पूछ रहे हैं. चलिए हम आपको बताते है कि वो सवाल क्या है?

टीम के लिए ओपनिंग कौन करेगा?
भारतीय टीम के लिए आमतौर पर आप रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करते दिखते है. वहीं, टीम इस बार भी उसी कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है. क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई और ओपनर टीम के पास नहीं है. हालांकि विराट कोहली भी कई मौके पर ओपनिंग करते दिख चुके है. कोहली ने अपना पहला टी-20 शतक भी बतौर ओपनिंग बल्लेबाज ही इस साल एशिया कप में ही बनाया था. इसलिए भारतीय टीम कोहली पर भी विचार कर सकती है. टीम के लिए रोहित और कोहली भी ओपनिंग करते दिख सकते हैं और राहुल चार नंबर पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं. 

बुमराह के साथ कौन करेगा अंतिम ओवर
भारतीय टीम ने टी-20 के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें चार तेज गेंदबाज हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या के तौर पर एक बैटिंग तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं. लेकिन भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती अंतिम ओवरों में गेंदबाजी माना जा रहा है. भारतीय टीम प्लेइंग-11 में तीन तेज गेंदबाज के साथ जाती है या दो तेज गेंदबाज और हार्दिक पांड्या को तीसरा तेज गेंदबाज के तौर पर खिलाएगी ये भी देखने वाली बात होगी. भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ मैचों से अंतिम ओवर में वो लय नहीं ला पा रहे हैं लेकिन बुमराह के साथ वो भी अंतिम ओवर में गेंदबाजी कर सकते हैं. इसके अलावा हर्षल पटेल भी कई मैके पर खुद को साबित किया है. उनकी अंतिम ओवर में स्लोवर (Slower) डालने की क्षमता और यॉर्कर (Yorker) से उन्होंने काफी प्रभावित किया है. चयनकर्ताओं को भी यही उनसे उम्मीद होगी इसलिए उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. 

जडेजा का विक्लप कौन? हुड्डा या अक्षर
चोट के कारण रविंद्र जडेजा (Rabindra Jadeja) को टी-20 विश्व कप से बाहर कर दिया गया है. अब जडेजा का विकल्प कौन होगा, इस पर टीम काम कर रही है. टीम के पास फिलहाल अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा के तौर पर दो स्पिन ऑलराउंडर मौजूद है. टीम दोनों में से किसी एक को प्लेइंग-11 में खिला सकती है. 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी : मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.