टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने एशियन गेम्स के लिए नए तारीखों की घोषणा की है. अब 19वीं एशियन गेम्स चाइना के हंगजहू शहर में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा.
इससे पहले एशियन गेम्स जो कि हंगजहू 10 से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाना था. कोरोना महामारी को देखते हुए ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने 6 मई को पोस्टमार्टम कर दिया था, जिसके बाद गेम्स के नए तारीख का अंतिम रूप देने के लिए एक 'टास्क फोर्स' का गठन किया गया था.
ये भी देखें:
जिसको लेकर टास्क फोर्स ने 2 महीना तक चाइनीस ओलंपिक कमिटी, एशियन गेम्स ऑर्गेनाइजिंग कमेटी और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा की. इस बात का भी ध्यान रखा गया नई तारीखों में कोई अन्य बड़ी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा न आयोजित हो रही हो. उसके बाद टास्क फोर्स की ओर से नई तारीख को भेजा गया, जिसे ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने अप्रूव कर दिया.
रिपोर्ट: निरज कुमार, रांची
Recent Comments