टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप के सुपर 4 में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही भारतीय टीम की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग टूट चुकी है. भारतीय टीम इससे पहले पाकिस्तान की टीम से भी हार गई थी.
श्रीलंका के खिलाफ भी भारतीय टीम का प्रदर्शन पाकिस्तान के जैसा ही रहा. टॉस जीतकर श्रीलंका की टीम ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केएल राहुल दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए. इसके बाद आए विराट कोहली भी बिना खाता खोले ही बोल्ड हो गए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पारी को संभाला और सूर्य कुमार यादव के साथ अच्छी साझेदारी की. रोहित ने 72 रनों की पारी खेली. इसके बाद भारतीय बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 20 ओवर में भारतीय टीम 173 रनों का ही स्कोर खड़ा कर पाई, जो एक समय लगा रहा था कि 200 के पार होगी.
गेंदबाजी रही फिसड्डी
इसके बाद भारतीय गेंदबाजी की बारी थी. पिछले मैच के जैसे ही इस मैच में भी गेंदबाजी भी लाचार दिखी. चहल ने तीन विकेट जरूर लिए. मगर, इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा. 19 वें ओवर में फिर भुवनेश्वर कुमार रन लूटा गए और भारतीय टीम इस मैच को हार गई. हालांकि आखिरी ओवर में अरक्षदीप सिंह की गेंदबाजी की काफी तारीफ हुई. मगर, उनके पास बहुत ही कम रन थे, जिन्हें वो डिफेंड कर सकते थे.
इन खिलाड़ियों पर उठे सवाल
भारतीय टीम की हार के पीछे सबसे बड़ा विलेन भुवनेश्वर कुमार को माना जा रहा है. क्योंकि, पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ही टीमों के खिलाफ 19 वें ओवर में उन्होंने ढेरों रन लूटा दिए जिसके कारण विरोधी टीम आसानी से मैच जीत गई. मगर, भारतीय टीम की हार का कारण सिर्फ भुवनेश्वर कुमार नहीं हैं बल्कि इसमें केएल राहुल, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा का भी योगदान है. केएल राहुल इस पूरी सीरीज में रन नहीं बना सके. श्रीलंका के खिलाफ भी उनका वही हाल रहा. इसके बाद विराट कोहली इस मैच में 0 पर जरूर आउट हो गए. मगर, एशिया कप में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी है. इसलिए उन पर सवाल नहीं उठ रहे हैं. दूसरा हैं ऋषभ पंत. ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल किया गया था. मगर, वे बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेल कर आउट हो गए. विकेट कीपिंग में भी उन पर सवाल उठे हैं. वहीं सबसे ज्यादा सवाल रोहित शर्मा पर उनकी कप्तानी को लेकर उठ रहे हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि पिछले मैच की गलती के बाद भी 19 वें ओवर में उन्होंने भुवी को गेंदबाजी क्यों दी. हालांकि इस मामले में रोहित शर्मा से ज्यादा सवाल बीसीसीआई पर उठे क्योंकि चयनकर्ताओं ने 3 ही तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल क्यों किया था. आवेश खान के बीमार होने के बाद सिर्फ दो ही तेज गेंदबाज टीम के पास बचे थे. वहीं टीम में कार्तिक को जगह ना देने पर रोहित पर सवाल उठे हैं.
Recent Comments