हजारीबाग (HAZARIBAGH): खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कई मंच से कई बार लोक लुभावन वादा किया है. लेकिन धरातल स्थिति में स्थिति बेहद प्रतिकूल है. हजारीबाग के झील परिसर में सुबह और शाम छोटे-छोटे स्कूल के बच्चे स्केटिंग की प्रैक्टिस करते नजर आ जाएंगे. इनके पास न तो प्रैक्टिस करने के लिए स्टेडियम है, और न ही कोई अन्य सुविधा. लेकिन इन बच्चों के जज्बे को आज हर कोई सलाम कर रहा है. सड़क पर ही यह बच्चे प्रैक्टिस कर कई मेडल जीत कर लाए हैं.

प्रतियोगिता में डेढ़ सौ प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा

बता दें कि 17 जुलाई को पटना राजभवन रोड पर स्केटिंग मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें हजारीबाग कोलघटी का रहने वाला आर्यन कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर हजारीबाग का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य भर से लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. कई ऐसे खिलाड़ी भी थे जिन्हें उचित सुविधा भी प्रदान की गई थी. लेकिन उन सभी को मात करते हुए आर्यन ने गोल्ड मेडल पाया है.

रिपोर्ट: राकेश कुमार, हजारीबाग