टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप 2022 के सुपर-चार टीमों का फैसला हो गया है. भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान ने सुपर-चार में जगह बना ली है. बता दें कि सुपर-चार में कुल छह मैच खेले जायेंगे और टॉप-2 पर समाप्त करने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. सुपर-4 का पहला मुकाबला आज खेला जायेगा.
आज से सुपर-4 का पहला मुकाबला
सुपर-चार में टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है. आज से क्वालिफाई करने वाली चारों टीमें एक-दूसरे से टॉप-2 में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी. सुपर-चार का पहला मैच आज यानी शनिवार (3 सितंबर) को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जायेगा.
रविवार को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
एशिया कप का ब्लॉकबस्टर मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान चार सितंबर (रविवार) को होगा. बता दें कि एशिया कप 2022 में भारत पहले ही पाकिस्तान को रोमांचक मैच में मात दे चुका है. रविवार के मैच का सभी क्रिकेट प्रेमियों को काफी बेसब्री से इंतजार है. वहीं, 11 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
सुपर-4 शेड्यूल (सभी मैच शाम 7.30 बजे से भारतीय समयानुसार)
3 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, शारजाह
4 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
6 सितंबर: श्रीलंका बनाम भारत, दुबई
7 सितंबर: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, शारजाह
8 सितंबर: भारत बनाम अफगानिस्तान, दुबई
Recent Comments