टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप का आज फाइनल मैच है. यह मैच शाम साढ़े 7 बजे से दुबई में खेला जाएगा. आज इस मैच से पता चल जाएगा कि एशिया का किंग कौन है. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला होना है. टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच भी इन दोनों टीमों के बीच ही था. इस मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को में हरा दिया था. ऐसे में फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ज्यादा आत्मविश्वास के साथ उतरेगी.

पाकिस्तान है फेवरेट

वहीं फाइनल में फेवरेट टीम की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ज्यादा फेवरेट मानी जा रही है. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत हार से की थी. पहले ही मैच में उसे भारतीय टीम ने हरा दिया था. इसके बाद उसने कमबैक किया और फाइनल में जगह बनाई. वहीं श्रीलंका की बात करें तो इस टूर्नामेंट में उसे अन्डरडॉग माना जा रहा था. लेकिन, एक के बाद एक उसने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान, भारत और अफगानिस्तान सभी टीमों को हराया.

8 सालों बाद फाइनल में होगा पाकिस्तान और श्रीलंका का मुकाबला

भले ही पाकिस्तान को फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान का रिकॉर्ड कुछ ज्यादा बढ़िया नहीं रहा है. अब तक फाइनल में दोनों टीमों के बीच 3 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें 2 बार श्रीलंका को जीत मिली है जबकि 1 बार पाकिस्तान को जीत मिली है. दोनों टीमे 8 साल पहले फाइनल में भिड़ी थी. इससे इस फाइनल के और भी मजेदार होने की उम्मीद है.