टीएनपी डेस्क(TNP DESK): श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के साथ ही भारत की एशिया कप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद टूट चुकी है. फैंस खासा उदास हैं. पहले भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिला और उसके बाद तुरंत करो या मरो मुकाबले में श्रीलंका ने भी भारतीय टीम को हरा दिया. श्रीलंका 4 पॉइंट के साथ फाइनल में पहुंच चुका है. वहीं पाकिस्तान की टीम 2 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है और वहीं अफगानिस्तान और भारतीय टीम 0 पॉइंट के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर है. भारत का अब सिर्फ एक मुकाबला बचा है जो अफगानिस्तान के खिलाफ है. लेकिन, भारतीय टीम के पास एक मौका है जिससे वह अभी भी फाइनल में पहुंच सकती है. आइए जानते हैं कि ये कैसे संभव है.  

कैसे भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है

भारत को सबसे पहले उम्मीद और प्रार्थना करनी होगी कि अफगानिस्तान बुधवार को शारजाह में पाकिस्तान को हरा दे. अगर पाकिस्तान जीत जाता है, तो भारत अपने आप नॉक आउट हो जाएगा. क्योंकि तब दो टीमें 4 अंक (श्रीलंका और पाक) पर होंगी और भारत को अधिकतम 2 अंक ही मिल सकते हैं, क्योंकि भारतीय टीम के पास खेलने के लिए केवल एक मैच बचा है. यहां पाकिस्तान के सिर्फ हारने से भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंचेगी. इसके आगे फिर भारत को गुरुवार को अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा. अगर, अफगानिस्तान पाकिस्तान को हरा देता है और भारत से हार जाता है तब भी भारतीय टीम फाइनल में पहुंच ही जाएगी ये कन्फर्म नहीं है. इसके लिए ये प्रार्थना करना होगा कि पाकिस्तान शुक्रवार को आखिरी सुपर 4 मैच में श्रीलंका से हार जाए.

अगर ये तीनों संभावनाएं जो है वो हो जाते हैं तो भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों के 2-2 पॉइंट होंगे. ऐसे में बेहतर रन रेट के आधार पर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है. एक के बाद एक ये सभी चीजें भारत के पक्ष में हो, इसकी संभावना कम है, मगर, कुछ भी हो सकता है. भारतीय टीम के फैंस तो इसी की प्रार्थना करेंगे.